Homeअपना मध्यप्रदेश,
थाना परिसर में प्रेमी ने भरी युवती की मांग, जयमाला डाल की शादी

सिवनी। à¤œà¤¿à¤²à¥‡ के केवलारी थाना परिसर में प्रेमी ने युवती की मांग भरकर नवदाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। दरअसल, युवक के परिजनों की आपत्ति के बाद प्रेमी जोड़े ने शादी में आ रहे गतिरोध पर केवलारी पुलिस से मदद मांगी थी। सोमवार को पुलिस की समझाइश के बाद परिजन मान गए और थाना परिसर में ही स्थित शिव मंदिर में ग्वारी गांव निवासी अरविंद कुमरे (29) व सिवनी बरघाट नाका निवासी राजकुमारी मर्सकोले का विवाह कराया गया।

पूजन के बाद प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला डालकर अपना जीवन साथी बनाया। जानकारी के मुताबिक युवक अरविंद सौंसर चेकपोस्ट में आरटीओ आरक्षक के पद पर पदस्थ है जबकि युवती राजकुमारी सिवनी के निजी स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है।पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवक के परिजन विवाह के लिए तैयार नहीं थे। इस मामले की जानकारी युवक व युवती ने थाना प्रभारी केके अवस्थी को दी। युवक अपनी प्रेमिका के साथ सोमवार को केवलारी थाने पहुंचा। यहां टीआई केके अवस्थी ने प्रेमी जोड़े के परिजनों को समझाइश दी कि दोनों बालिग हैं।ऐसे में वे अपना जीवन साथी स्वयं चुन सकते हैं। समझाइश के बाद परिजन विवाह के लिए राजी हो गए। इसके बाद थाना परिसर में ही युवक ने प्रेमिका की मांग सिंदूर से भरकर उसे मंगलसूत्र पहनाया। इस दौरान केवलारी थाने का पुलिस बल और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Share This News :