Homeराज्यो से ,slider news,
प्लास्टिक फ्री इंडिया: ...जब मथुरा में जमीन पर बैठ कूड़ा छांटने लगे PM मोदी

स्वच्छ भारत और हर घर जल जैसी बड़ी योजनाओं के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मिशन की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों के साथ बात की और कूड़ा छांटने में उनके साथ हाथ भी बंटाया.

 

 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मथुरा में पशु आरोग्य मेले, कृषि से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे थे. इसी दौरान उस कचरे के निवारण की भी शुरुआत की गई जो जमीन पर, सड़क पर चलते-फिरते गाय-भैंस या अन्य जानवर खा जाते हैं. यहां इसके लिए एक मशीन भी लगाई गई थी, जिसमें सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पॉलीथीन को क्रश किया जा सकता है.

इसी दौरान पंडाल में कुछ कर्मचारियों कूड़े को छांटने के लिए बैठे थे, जिसमें प्लास्टिक को अलग किया जा रहा था और अन्य कूड़े को अलग छांटा जा रहा था. वहां मौजूद महिलाओं से प्रधानमंत्री ने बात की और खुद भी कूड़ा छांटना शुरू किया. 

Share This News :