Homeदेश विदेश ,slider news,
स्पीकर से मिलीं सोनिया, रिजिजू का राहुल पर पलटवार- स्कैम वाले हम पर आरोप लगा रहे हैं

नोटबंदी के मामले को लेकर संसद में गतिरोध जारी है. शुक्रवार को संसद की कार्यवाही की हंगामेदार शुरुआत हुई और विपक्षी दलों ने फिर सदन चलने नहीं दिया. लोकसभा में अलग ही नजारा देखने को मिला. बीजेपी के सदस्यों ने नारेबाजी की और कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेताओं से माफी मांगने की मांग रख दी. बीजेपी ने राष्ट्रपति के बयान का हवाला देते हुए कहा कि विपक्ष के रवैये पर राष्ट्रपति ने भी सवाल खड़े किए हैं इसके लिए पहले विपक्ष माफी मांगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और तमाम विपक्षी दलों ने नोटबंदी के फैसले को गलत बताया और कहा कि ये फैसला आम लोगों के खिलाफ है और इसे सरकार तुरंत वापस ले. राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही तो हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

लोकसभा स्पीकर से मिलीं सोनिया गांधी
इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की और सदन में बीजेपी सदस्यों की ओर से किए जा रहे हंगामे पर नाराजगी जताई है.

राहुल का पीएम पर प्रहार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी संसद से भाग रहे हैं. मुझे संसद में बोलने का मौका मिले तो पीएम संसद में बैठ नहीं पाएंगे. राहुल ने नोटबंदी को एक बेकार फैसला बताया और कहा कि केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये फैसला लिया गया,

'संसद में होगा सबकुछ साफ'
राहुल गांधी ने कहा- हम चाहते हैं कि सरकार हाउस के अंदर हमारे साथ बहस करे और जैसे मैंने कहा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं लेकिन लोकसभा में आने से डर रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मैंने बोलने की पूरी तैयारी की हुई है. मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं सदन में बोलूंगा तो जैसे भूकंप आ जाएगा.

Share This News :