Homeअपना शहर ,
मेला प्राधिकरण में न्यूक्तियों से कांग्रेसी आक्रोश में -अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का कांग्रेस में क्या योगदान

मेला प्राधिकरण में न्यूक्तियों से कांग्रेसी आक्रोश में हैं .कांग्रेस नेताओं ने सबाल उठाया है कि जिन्हे  अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाया गया है उनका कांग्रेस में क्या योगदान रहा है .कांग्रेस के किस आंदोलन में कब शामिल हुए ,यह इनकी ताजपोशी करने बाले बताएं .१५ साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस में नेताओं को उम्मीद थी कि मेला प्राधिकरण में उन्हें मौका मिलेगा .लेकिन ऐसा नहीं हुआ है .इससे कांग्रेस नेता नाराज हैं .सूत्र बताते हैं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगाई है ,जबकि उपाध्य्क्ष के पद पर मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर कि सिफारिस चली है .अध्यक्ष बने गए प्रशांत गंगवाल कांग्रेस कि राजनीती में कभी सक्रीय नहीं रहे हैं ,लेकिन उपाध्यक्ष बने प्रवीण अग्रवाल प्रदुम्न सिंह तोमर का झंडा उठाते रहे हैं .इन दोनों कि ताजपोशी से मेला में पद पाने कि लालसा पीला बैठे नेताओं को मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने झटका दिया है और सभी कांग्रेसी दावेदारों के अरमानों पर पानी फेर दिया है   .संचालक मंडल में जिन्हें मौका मिला है उनमे कांग्रेस नेता किशन मुद्गल ,रामसुंदर सिंह रामू ,शील खत्री ,नवीन परांडे ,मेहबूब चेनबाले और सुधीर मंडेलिया शामिल हैं .

Share This News :