Homeदेश विदेश ,slider news,
नोटबंदी पर SC में सुनवाई, कोर्ट ने पूछा- क्या सीक्रेट था फैसला?

नोटबंदी के मामले पर एक तरफ जहां विपक्षी दल संसद में हंगामा कर रहे है वहीं सरकार को सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर जवाब देना पड़ रहा है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के मामले पर सुनवाई शुरू हुई. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पक्ष रख रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब ये पॉलिसी बनाई गई थी तो क्या ये सीक्रेट था. अदालत ने केंद्र से इस बारे में तथ्य रखने को कहा है.

नोटबंदी पर सुनवाई के दौरान मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि एटीएम में कैश नहीं है. एटीएम मशीनों का रिकैलीब्रेशन ठीक से नहीं किया गया. कोऑपरेटिव बैंकों को सही तरीके से पैसा नहीं दिया जा रहा जो कि ग्रामीण इलाकों में लोगों की जिंदगी को प्रबावित कर रहा है.

Share This News :