Homeराज्यो से ,खास खबरे,
BJP ने 38 विधायकों पर फिर लगाया दांव, 40 नए लोगों को मौका

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. बीजेपी ने मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट कर उनकी जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.

हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि 7 मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं, जबकि 38 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है. इस तरह कुल 78 विधायकों में 40 उम्मीदवार इस बार नए हैं जो चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे. घोषित उम्मीदवारों में 9 महिलाएं हैं और 2 मुस्लिम कैंडिडेट को भी पार्टी ने टिकट थमाया है.

पटौदी से प्रदेश प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावत को टिकट

फरीदाबाद से मंत्री विपुल गोयल का टिकट काट दिया गया है. गुरुग्राम से लगती चार में से 3 विधानसभाओं के मौजूदा विधायकों के टिकट कट गए हैं. पटौदी से राव इंद्रजीत की खास विधायक बिमला चौधरी का टिकट काट कर प्रदेश प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावत को सौंपी गई है. वही सोहना के मौजूदा विधायक तेज पाल तंवर का टिकट काट कर मेवात के संजय सिंह को दिया गया है. कैबिनेट मंत्री राव नरवीर का टिकट काट कर यूथ बीजेपी अध्यक्ष मनीष यादव को सौंपा गया है.

खट्टर करनाल सीट से चुनाव लड़ेंगे

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने इस बार 3 मशहूर खिलाड़ियों को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है. योगेश्वर दत्त बरौदा (सोनीपत जिला), संदीप सिंह पिउहा (कुरुक्षेत्र) और बबीता फोगाट को दादरी से टिकट दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी और हिसार से लोकसभा सांसद विजेंदर सिंह की मां प्रेमलता को उचाना कला से टिकट दिया गया है. प्रेमलता उचाना कला से ही मौजूदा विधायक हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि बीजेपी फिर से राज्य में सरकार बनाएगी. खट्टर ने सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त किया और कहा कि विपक्ष विभाजित है और उनकी पार्टी कुल 90 में से 75 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

Share This News :