Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
आज गुजरात से PM मोदी करेंगे देश के खुले में शौचमुक्त होने का एलान

अहमदाबाद। देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है और इस मौके पर कईं बड़े आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बड़ा आयोजन गुजरात में होने जा रहा है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बापू की 150वीं जयंती पर देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर होंगे और इस दौरान शाम को आयोजित कार्यक्रम में वो यह ऐलान करने वाले हैं। अपने इस दौरे पर शाम करीब छह बजे यहां पहुंचने के बाद वह सात बजे गांधी आश्रम जाएंगे और बापू को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम मोदी साबरमती रिवर फ्रंट पर देश भर से आए 20 हजार सरपंचों को संबोधित करेंगे। इसी समारोह में वह देश के खुले में शौचमुक्त होने की घोषणा करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री, गुजरात सरकार की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव में भी शामिल होंगे और मां दुर्गा की आरती करेंगे। बता दें कि 2014 में चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत की शुरुआत करते हुए घर-घर शौचालय बनवाकर देश को खुले में शौचमुक्त करने का संकल्प लिया था। पांच साल बाद अब सरकार इस मकसद में काफी आगे निकल आई है और कईं उपलब्धियों को हासिल किया है जिसमें खुले में शौच मुक्त करना भी शामिल है।

अहमदाबाद में रिवर फ्रंट पर आयोजित समारोह में सरकारी, गैर सरकारी संगठन, विविध संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज व कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज हिस्सा लेंगे। इनके अलावा कई देशों के राजदूत, केंद्र व राज्य के मंत्री, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित जन, गांधीवादी, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञ आदि मौजूद रहेंगे।

राज्य के 158 कैदियों को रिहा करेंगे सीएम रुपाणी

मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी की संवेदनशीलता का लाभ राज्‍य की विविध जेलों में बंद 158 कैदियों को भी मिलने वाला है। ग्रह राज्‍यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार गुजरात सरकार गांधी जयंती पर 50 से 60 प्रतिशत सजा को पूरी कर चुके 55 से 60 वर्ष की उम्र के 158 कैदियों को रिहा करेगी।

जाडेजा ने बताया कि इनके सहित सजा माफी पाने वालों की राज्‍य में संख्‍या अब 387 हो जाएगी। महात्‍मा गांधी किसी भी मानव को सजा देने के पक्ष में नहीं थे, उनका जनम पोरबंदर में 2 अक्‍टूबर 1869 को हुआ था। सरकार अब तक दो चरण में 229 कैदियों को रिहा कर चुकी है।

Share This News :