Homeखेल ,
रोहित और मयंक के शतक ,बने यह रिकार्ड

विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ठोस शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां पहले दिन अपना शतक लगाया, वहीं मयंक अग्रवाल ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका है. मयंक को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए बारिश की वजह से दूसरे दिन तक इंतजार करना पड़ा. इससे पहले वह टेस्ट क्रिकेट में तीन अर्द्धशतक लगा चुके हैं. मयंक ने अपने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी.

 

 à¤µà¤¿à¤¶à¤¾à¤–ापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ठोस शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जहां पहले दिन अपना शतक लगाया, वहीं मयंक अग्रवाल ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका है. मयंक को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए बारिश की वजह से दूसरे दिन तक इंतजार करना पड़ा. इससे पहले वह टेस्ट क्रिकेट में तीन अर्द्धशतक लगा चुके हैं. मयंक ने अपने डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी.

 

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी भारत को पहले टेस्ट के दूसरे दिन एक विशाल स्कोर तक ले जा रही है क्योंकि दोनों ही बैट्समैन अच्छे फार्म में हैं. रोहित और मयंक की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यह पहले वीरेंद्र सहवाग-गौतम गंभीर की जोड़ी (218) द्वारा 2004 में बनाया गया था.

 

 

 

मयंक अग्रवाल ने 204 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरे रोहित शर्मा ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ा. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित ने  176रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में रोहित का यह चौथा शतक था.मयंक अग्रवाल ने 204 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की.

Share This News :