Homeअपना शहर ,
किसान परेशान हैं : मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

कांग्रेस में इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  इन दिनों अपने तेवरों के चलते चर्चा में बने हुए हैं. यदि ये कहें कि सिंधिया के बयानों का फायदा कांग्रेस  से ज्यादा बीजेपी  उठा रही है तो भी गलत नहीं होगा. इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसान कर्ज माफी  को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साध लिया. अब सिंधिया के उस बयान के चलते प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. इसके बाद विपक्ष को बैठे-बैठाए कमलनाथ सरकार  को घेरने का मुद्दा मिल गया है. वहीं कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  सिंधिया के बचाव में उतर आए हैं.

'सिंधियाजी ने जो कहा है, वह ठीक है'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिंड में कहा था कि हमने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन अभी तक उन किसानों का ही कर्जा माफ हुआ है, जिन पर पचास हजार रुपए बकाया था. सिंधिया के इस बयान से कमलनाथ सरकार ही सवालों के घेरे में आ गई. सिंधिया के बयान पर बवाल भी मचा, विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बनाया. यही वजह है कि सिंधिया के समर्थक मंत्री भी अब मैदान में आ गए हैं. सिंधिया के खास समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने जो कहा है, वह ठीक है, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था 2 लाख रुपये का किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन अभी भी कुछ किसान है जो परेशान हैं, जिनका कर्जा कमलनाथ सरकार जल्द माफ करेगी. क्योंकि कमलनाथ सरकार किसानों की कर्जमाफी के लिए कटिबद्ध है.

Share This News :