Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अस्पताल में हार्टअटैक

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद गंभीर है। शनिवार दोपहर उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके कुछ ही देर बाद नवाज के भाई शहबाज इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने यहां दायर याचिका में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को इलाज के लिए फौरन जमानत देकर रिहा किया जाए। ‘जियो न्यूज’ के अनुसार शहबाज की अपील पर हाईकोर्ट ने कहा- सरकार चाहे तो इन हालात में सजा निलंबित यानी मुल्तवी कर सकती है। इसके बाद कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर उन्हें 29 अक्टूबर तक जमानत दी।

गुरुवार को नवाज को लाहौर हाईकोर्ट से एक मामले में जमानत मिली थी। लेकिन रिहाई इसलिए मुमकिन नहीं हो सकी क्योंकि एक अन्य केस में भी वो सजायाफ्ता हैं।

एक मामले में जमानत
लाहौर हाईकोर्ट ने चौधरी शुगर मिल केस में पूर्व प्रधानमंत्री को सेहत के आधार पर जमानत दी। इस मामले में उन्हें 7 साल की सजा हो चुकी है। दूसरा मामला, अल अजीजिया कंपनी से जुड़ा है। इसमें तीन साल की सजा सुनाई गई है। पहले इस केस में जमानत पर सुनवाई 29 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन, शहबाज की याचिका पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट की विशेष बेंच सुनवाई पर तैयार हो गई।

रिहाई संभव

शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद शरीफ की हालत और गंभीर हो गई। नवाज को विदेश में उपचार की मंजूरी दी जाएगी या नहीं, इस पर तस्वीर साफ नहीं है। दूसरी तरफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सेहत भी लगातार बिगड़ती जा रही है। वो भी आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। उन्हें भी एक केस में 4 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

Share This News :