Homeराज्यो से ,slider news,
नारायण राणे बोले- सरकार BJP ही बनाएगी, 145 के आंकड़े के साथ जाएंगे राज्यपाल के पास

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद राजनीति और तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से अब नारायण राणे ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार हम ही बनाएंगे और जब भी राज्यपाल के पास जाएंगे 145 के आंकड़े के साथ ही जाएंगे. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा. सरकार बनाने के लिए जो करना होगा वो करेंगे.

उन्होंने शिवसेना पर भी जमकर हमला बोला. नारायण राणे ने कहा शिवसेना ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया. उसे बेवकूफ बनाया जा रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि साम, दंड, भेद शिवसेना ने ही सिखाया है. नारायण राणे 145 विधायकों की बात तो कर रहे हैं, लेकिन वो ये विधायक कहां से लाएंगे इसकी जानकारी उन्हें ही होगी. क्योंकि बीजेपी के पास 105 विधायक हैं और ऐसे में उसे 40 और विधायकों की जरूरत होगी.

हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने नारायण राणे के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय करार दी. मुनगंटीवार ने स्पष्ट किया कि सरकार के गठन की जिम्मेदारी दिए जाने के संबंध में नारायण राणे का बयान उनकी व्यक्तिगत राय है.

Share This News :