Homeअपना मध्यप्रदेश,
राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन की सख्ती, बड़े बकायेदार का भवन सील किया, कुर्की की चेतावनी

जबलपुर. राजस्व वसूली  के मामले पर मध्य प्रदेश में अब बकायेदारों  पर प्रशासन ने नजरें टेढ़ी कर लीं हैं. जबलपुर के इनकम टैक्स चौराहे पर संचालित एक भवन को जिला प्रशासन ने सील कर दिया. ये कार्यवाही 3 करोड़ से ज्यादा लीज रेंट ना चुकाने पर की गई है. इतनी बड़ी मात्रा में बकाया राजस्व को लेकर प्रशासनिक अमले ने करीब 1 माह पहले ही बकायेदार को नोटिस भी दे दिया था जिसकी एवज में बकायेदार ने 50 लाख का चेक भी दिया था, लेकिन वह बाउंस हो गया.

1953 से नहीं दिया था लीज़ रेंट
चेक बाउंस होने के बाद प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ पूरे भवन को सील करने जा धमका और वहां ताला लगा दिया. अधिकारियों के मुताबिक भवन स्वामी मीना जैन पर 1953 से अब तक लीज रेंट ना देने की शिकायत थी. बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी बकायेदार द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया और जब सख्ती बरती गई तो जो चेक दिया गया वह भी बाउंस हो गया. जिस भवन को सील किया गया है उसमें अपेक्स बैंक समेत बड़ी कंपनियों के कार्यालय संचालित हो रहे हैं.

Share This News :