Homeराज्यो से ,slider news,
तिहाड़ जेल से बाहर आते ही पी चिदंबरम ने कही यह बड़ी बात

आईएनएक्स मीडिया केस  में करीब 106 दिन जेल में बिताने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम  बुधवार की देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर आए। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पी चिदंबरम तिहाड़ जेल से रिहा हुए। तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद पहली प्रतिक्रिया में पी चिदंबरम ने कहा कि आजाद हवा में सांस लेकर खुश हूं। जेल से बाहर आते ही पी चिदंबरम ने कहा कि 106 दिनों तक कैद में रखने के बावजूद मेरे खिलाफ एक भी चार्ज फ्रेम नहीं किया गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर नहीं बोलना चाहते।

इससे पहले न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने 74 वर्षीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को जमानत दे दी। वह 21 अगस्त से जेल में हैं जब सीबीआई ने उन्हें आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में उन्हें 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

Share This News :