Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
प्रद्युम्न सिंह व इमरती देवी खदानों को लेकर आपस में लड़ रहे, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

Banner News मप्र छत्तीसगढ़ प्रद्युम्न सिंह व इमरती देवी खदानों को लेकर आपस में लड़ रहे, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत December 27, 2019 News Mail Today 0 Comments ग्वालियर. सिंधिया खेमे के 2 कैबिनेट मंत्री रेत खदान और गिट्टी क्रशर को लेकर आपस में भिड़ गए है इस बात की शिकायत अब सीएम कमलनाथ तक पहुंच गई है। एक मंत्री ने तो सीएम को चिट्ठी लिखकर कई सवाल भी पूछे हैं। रेत खनन और क्रेशर को लेकर खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी आमने-सामने आ गए हैं। दोनों मंत्रियों के बीच अपने समर्थकों की 61 रेत खदानें और क्रेशर को लेकर रार छिड़ी है। क्या है पूरा मामला पूरा खेल इमरती देवी के समर्थकों की डबरा क्षेत्र में संचालित खदानों के बंद होने के बाद शुरू हुआ। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनके समर्थकों की 6 खदानों को बंद कराया तो इमरती देवी ने 9 दिसंबर को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व उनके समर्थकों के क्रेशर और रेत खदानों की शिकायत कर उन्हें भी बंद करवा दिया। अब इमरती देवी ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर डबरा की 6 खदानों को फिर से शुरू कराने की मांग की है। मंत्री इमरती देवी ने तर्क दिया कि खदानों को जिन कमियों के आधार पर बंद किया गया था अब उनकी पूर्ति कर दी गई है। विवाद पर दोनों मंत्रियों की सफाई दोनों मंत्रियों के बीच की लड़ाई अब सार्वजनिक हो गई है। मंत्री इमरती देवी ने कहा कि रेत खदान से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। एक भी रेत खदान मेरे रिश्तेदार की नहीं हैं। सरपंच पूछ रहे है कि आखिर डबरा की खदानों क्यों बंद की गई है यहीं सवाल मैंने मुख्यमंत्री से पूछा है। वहीं मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि मैंने हस्तक्षेप नहीं किया है। प्रशासन ने रेत खदानें वह क्रेशर बंद किए हैं। मेरी या मेरे किसी रिश्तेदार की न तो कोई खदान है न ही क्रेशर। इमरती देवी की आपत्ति पर मुझे कुछ नहीं कहना।

Share This News :