Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोनिया से मिलते ही गर्मायी मप्र की राजनीति

भोपाल. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी से मुलाकात की। हालांकि सिंधिया ने मुलाकात के बारे में पत्रकारों से चर्चा नहीं की। सिंधिया की गांधी से यह मुलाकात उनके प्रदेश के गुरूवार से हो रहे दौरे के एक दिन पूर्व हुई हैं। जिससे सियासत गरमा गयी है। राजनैतिक मायने निकाले जा रहे इस मुलाकात से कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इसकी वजह से सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा में भेजे जाने की अटकलें चल रही हैं। अप्रैल के महीने में मप्र से राज्यसभा की 3 सीटें खाली हो रही हैं, वर्तमान विधानसभा में दलीय स्थिति को देखते हुए कांग्रेस के खाते में दो और बीजेपी के पास एक सीट जाने की संभावना है। कांग्रेस के खाते में पहली सीट तो आसानी से आ जायेगी, जिस पर सिंधिया को राज्यसभा सदस्य चुना जाना तय माना जा रहैं उनकी मुलाकात को भी इसी से देखकर जोड़ा जा रहा हैं।

Share This News :