Homeअपना शहर ,slider news,
25 लाख की सीसी रोड का विधायक गोयल ने किया भूमिपूजन

ग्वालियर। 16 ग्वालियर के अंतर्गत आज वार्ड 60 के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड द्वारा कांदबरी नगर में 65 लाख की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन एवं वार्ड 19 के अंतर्गत अमलतास कॉलोनी फेस-2 में 25 लाख रूपये की लागत से बनने जा रही सीसी रोड का भूमिपूजन विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया ।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि जनता ने मुझे क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के लिये चुना है मेरा प्रयास है कि मैं लगातार क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के लिये कार्य की कसौटी पर खरा उतरूं । हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये जा रहे सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक गोयल ने कहा कि यहॉं हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाई गई हाउसिंग कॉलोनी में कोई सामुदायिक भवन न होने के कारण क्षेत्रवासियों को पारिवारिक आयोजनों के लिये दूर गार्डन तथा वाटिका बुक करना पडती थी ,जिसकी मार उनकी जेब पर भी पडती थी अब इस सामुदायिक भवन बन जाने के बाद आसपास के क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा तथा यहॉं सभी प्रकार के आयोजन हो सकेंगे
अमलतास कॉलोनी फेस-2 में बनने जा रही सीसी रोड के भूमिपूजन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए विधायक गोयल ने कहा यहॉं पर क्षेत्रवासी पिछले काफी समय से स?क न होने के कारण बहुत परेषान थे सडक मार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने के कारण पानी भर जाता था तथा दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी अब इस सडक मार्ग बन जाने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी ।
भूमिपूजन कार्यक्रमों के इस अवसर पर दिनेश शर्मा, हरिसिंह यादव, इस्लाम खॉं, रामबाबू श्रीवास, श्रीमती विद्यादेवी कौरव ,गिर्राज शर्मा ,उदयवीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह गुर्जर, पंकज यादव ,पुष्पेन्द्र सिंह, सूरज ऐशवार , डॉ. सीबी शर्मा, गौरव तिवारी,श्रीमती मंजू झा, जोगेन्द्र यादव, सुरेश सिंह गुर्जर ,अनिल बोहरे, रूप सिंह राजावत, सुनील शर्मा सहित कई कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

Share This News :