Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
इसलिए बोलते हैं सिंधिया -बचन पत्र पर सिंधिया समर्थक मंत्री रहते हैं मौन

(विनय शर्मा )मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है .कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और  पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस के बचन पत्र पर ठीक से अम्ल न होने पर सबाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री कमल नाथ को घेरा है और यहां तक कह दिया की बचन पत्र से अगर जनआकांछाओं को पूरा नहीं किया जाता है तो बे सड़कों पर उतरकर जनता के हितों की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे .श्री सिंधिया के तल्ख़ रुख से आहत मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी सुप्रीमो सोनिया गाँधी से शिकायत कर दी है .इससे दोनों नेताओं के बीच तल्खी और बढ़ गई है .दरअसल श्री सिंधिया को जनता से जुड़े मामले इसलिए भी उठाने पड़ते हैं ,क्योंकि सरकार बचन पत्र पर अमल करने में नाकाम रही है और सिंधिया समर्थक मंत्री मुंह में गुड़ डालकर चुप रहते हैं .बे बचन पत्र पर कुछ भी नहीं बोलते हैं .इस कारण श्री सिंधिया को न केबल सरकार को कटघरे में करना पड़ता है ,बल्कि जनता की अबाज को बुलंद करना पड़ता है .साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने दिक्क्त यह है की बचन पत्र के बायदे कैसे पुरे करें ,क्योंकि खजाना खाली है .ऐसे में किसानों का कर्ज माफ़ नहीं हो पा रहा है और अन्य बायदे भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं 

Share This News :