Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी समेत तीन गिरफ्तार

अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी और उनके चचेरे भाई जूली त्यागी और वकील गौतम खेतान को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीद में इन लोगो ने तीन हजार छह सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया है। तीनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

वायु सेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी 2007 में रिटारयर हो गए थे। हेलीकॉप्टर खरीद मामले मे सीबीआई उनसे कई बार गहन पूछताछ कर चुकी है। देश में पहली बार सीबीआई ने वायु सेना के किसी पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। एक जनवरी 2014 को भारत ने इस वीवीआईपी हेलीकॉप्टर का सौदा रद्द कर दिया था। आरोप था कि इस खरीद में  ठेके की शर्तों का उल्लंघन किया गया और सौदे के बदले 423 करोड़ रुपए की दलाली खाई गई। गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों को सीबीआई शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस की विशेष सीबीआई अदालत में पेश करेगी।

इस सौदे के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने सीएनएन न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि मैं वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी से कभी नहीं मिला लेकिन उनके भाई जूली से एक पार्टी में मिला था। उन्हें मुझसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में मिलाया गया था जो पावर सेक्टर में काम कर रहा था और काफी प्रभावशाली था। मुझे कभी औपचारिक तौर पर नहीं बताया गया कि त्यागी अगस्ता के लिए काम कर रहे थे या हेलीकॉप्टर की डील में मदद कर रहे थे।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गौतम खेतान ने कुछ माह पहले हुई पूछताछ के दौरान ये बात मान ली थी कि आईडीएस इंफोटेक,इंडिया की सबसिडीयरी कंपनी आईडीएस ट्यूनिशिया को बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। सीबीआई को अपनी जांच में अगस्ता वेस्टलैंड से आईडीएस ट्यूनीशिया में पैसा ट्रांसफर किए जाने के संकेत मिले थे।

बता दें कि मई में सीबीआई की पूछताछ के दौरान त्यागी फिनमैकेनिका कंपनी के अधिकारियों से मिलने की बात कबूल ली है। त्यागी ने फिनमैकेनिका के तत्कालीन चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर जॉर्जिंग जापा समेत अन्य अफसरों से मुलाकात की बात मानी थी। इससे पहले तक त्यागी इन अफसरों से मिलने से इनकार करते रहे। त्यागी उनसे 2005 में मिले थे।

Share This News :