Homeराज्यो से ,
क्या खुलेगा शाहीन बाग का रास्ता? वार्ताकार संजय हेगड़े से मिले दिल्ली पुलिस अफसर

दिल्ली शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दो लोगों को जिम्मेदारी दी है. कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर बातचीत से रास्ता नहीं खुला तो अथॉरिटी को एक्शन के लिए खुली छूट दे देंगे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीनबाग जाएंगे.  संजय हेगड़े से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने मुलाकात की.

वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने कहा कि मंगलवार को साधना रामचंद्रन दिल्ली में नहीं होंगी. लिहाजा औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हो पाएगी. हेगड़े ने कहा कि अगर ज्यादा जरूरी हुआ भी तो वो मंगलवार को अनौपचारिक तौर पर ही शाहीनबाग में धरनास्थल पर जाएंगे. तब वहां प्रदर्शनकारियों से अनौपचारिक बातें ही होंगी. बुधवार को औपचारिक वार्ता तो सबकी मौजूदगी में ही होगी.

Share This News :