Homeदेश विदेश ,slider news,
रेलवे, बस और मेट्रो ट्रेन में भी बंद हुए 500 रुपये के पुराने नोट

नोटबंदी के फैसले के 1 महीने से ज्यादा हो गए हैं. इस बीच, शुक्रवार आधी रात से 500 के पुराने नोट रेलवे, मेट्रो और सरकारी बसों में भी चलनी बंद हो गई. पहले इस जगहों पर 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक चलने थे लेकिन सरकार ने फिर इसे घटाकर 9 दिसंबर कर दिया गया था. अब ये नोट केवल बैंकों में जमा कराए जा सकें. हालांकि, कई जगहों पर 15 दिसंबर तक 500 के पुराने नोट चलते रहेंगे.

इन जगहों पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट-
-सरकारी अस्पताल, फार्मेसी
-सहकारी भंडार से 5 हजार रु. तक का सामान
-मिल्क बूथ, श्मशान घाट/कब्रिस्तान
-एलपीजी सिलेंडर, स्मारकों के टिकट
-स्थानीय निकायों के बिल-जुर्माना
-घर का बिजली/पानी का बिल
-कोर्ट फीस, सरकारी दुकानों से बीज
-सरकारी स्कूलों की दो हजार रु. तक की फीस
-सरकारी कॉलेजों की फीस, 500 रु. तक का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज
-टोल प्लाजा पर पुराने 500 के नोट स्वीकार किए जाएंगे.
-3 दिसंबर को पेट्रोल पंप पर बंद हो गए थे 500 के पुराने नोट

8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट को बंद करने का ऐलान किया था. इसके बाद 2000 के और 500 के नए नोट लाए गए. इसके अलावा सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटल पेमेंट पर कई तरह की रियायतों का ऐलान किया था.

Share This News :