Homeव्यापार ,
आर्थिक मंदी के बाद भारत में वेतनवद्धि की दर मात्र 0.2 फीसदी रही

करीब आठ साल पहले वैश्विक मंदी से भारत में वेतनवद्धि मात्र 0.2 फीसदी रही है, वहीं समीक्षाधीन अवधि में चीन ने सबसे अधिक 10.6 फीसदी की वेतनवद्धि दर्ज की है। हे ग्रुप के विभाग कॉर्न फेरी के ताजा विश्लेषण के अनुसार इस अवधि में वास्तविक आधार पर भारत में वेतनवद्धि मात्र 0.2 फीसद रही है, जबकि इस दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 63.8 प्रतिशत की वद्धि हुई है।

Share This News :