Homeराज्यो से ,slider news,
बाथरूम में बना रखा था सीक्रेट रूम, देखें: कैसे छिपाए थे 5.7 करोड़ के नए नोट और 32 किलो गहने

नोटबंदी लागू होने के बाद से आयकर विभाग देश के कोने-कोने में छापेमारी कर रही है। इनकम टैक्स अधिकारियों ने कर्नाटक के चित्रादुर्गा और हुबली में छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों को एक हवाला कारोबारी के सीक्रेट बाथरूम से 5 करोड़ 70 लाख रु के नए नोट, 90 लाख रु के पुराने नोट और 32 किलो गहने बरामद हुए। कारोबारी ने बाथरूम के अंदर बने एक सीक्रेट रूम में इस खजाने को ठिकाने लगा रखा था।

डाक विभाग के अधिकारी के परिजनों से नए नोटों में 70 लाख रुपये जब्त

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान डाक विभाग के एक अधिकारी के संबंधियों से 70 लाख रुपये मूल्य के नए नोट जब्त किए। अधिकारी को पहले नोट बदलने की कथित धोखाधड़ी में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिमपत्तनम में शुक्रवार को छापेमारी के दौरान सभी 2,000 रुपये के नए नोटों में नकदी जब्त की गई थी।

बिचौलिए के रूप में काम करने वाले अन्य दो लोगों- नितिन और नरसिम्हा रेड्डी को भी गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई ने तीन मामले दर्ज किए थे और सुधीर बाबू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। सुधीर बाबू ने कमीशन के लिए 2,000 रुपये के नए नोटों में 2.95 करोड़ रुपये की रकम कथित रूप से बिचौलियों को दी थी।

Share This News :