Homeखेल ,वायरल न्यूज़,
IndvsEng: जडेजा के दो झटकों से इंग्लैंड लडख़डाया

मुंबई: à¤®à¥à¤‚बई: कप्तान विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज जयंत यादव की आठवें विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी से 231 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने आज यहां रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को दूसरी पारी में शुरू में ही करारे झटके देकर चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच पर मजबूत शिकंजा कस दिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन के अभी तक 97 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं। जडेजा ने एलिस्टक कुकको 18 और मोईन अली को 0 स्कोर पर चलता किया। 

कोहली ने जड़ा साल का तीसरा दोहरा शतक
भारत ने इससे पहले कोहली (235) और जयंत (104) के बीच आठवें विकेट के लिये 241 रन की रिकार्ड साझेदारी से अपनी पहली पारी में 631 रन बनाये जो उसका इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा उच्चतम स्कोर है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाये थे। कोहली ने साल का तीसरा दोहरा शतक जमाया और एेसा कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर कैच थमाने से पहले अपनी पारी में 340 गेंदें खेली तथा 25 चौके और एक छक्का लगाया।  

जयंत यादव ने लगाई सेंचुरी
जयंत नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैचों में शतक जडऩे वाले पहले भारतीय और कुल 15वें बल्लेबाज बने। उन्होंने आदिल रशीद (192 रन देकर चार विकेट) की गेंद पर स्टंप आउट होने से पहले 204 गेंदें खेलकर 15 चौके लगाये।  à¤‡à¤‚ग्लैंड पहले ही इन दोनों के बीच रिकार्ड साझेदारी से बैकफुट पर चला गया था। एेसे में उसकी शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। उसने चाय के विश्राम से पहले ही पहली पारी में शतक जडऩे वाले कीटन जेनिंग्स (शून्य), कप्तान एलिस्टेयर कुक (18) और मोईन (शून्य) के विकेट गंवा दिये। कुक का विकेट जडेजा का टेस्ट मैचों में 100वां विकेट था।

 

 

Share This News :