Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,
यूपी: बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को à¤¯à¥‚पी के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे होने और आतंकी संगठन अलकायदा की हिटलिस्ट में होने के कारण à¤ªà¥€à¤à¤® मोदी की रैली को लेकर बहराइच में सिक्स लेयर सिक्योरिटी à¤•à¤¾ खाका खींचा गया है.

मोदी की रैली के चलते चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार को à¤¹à¥‹à¤¨à¥‡ वाली परिवर्तन रैली के मद्देनजर चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. नेपाल सीमा समीप होने के कारण पूरी एहतियात बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि अर्धसैनिक बल, पीएसी व स्थानीय पुलिस समेत तकरीबन चार हजार जवानों को तैनात किया गया है.

उन्होंने बताया कि एसपीजी के अलावा 12 पुलिस अधीक्षक, 15 अपर पुलिस अधीक्षक, 44 पुलिस उपाधीक्षक, 70 थाना प्रभारी, 450 सब इंस्पेक्टर और दो हजार कान्सटेबलों के साथ आठ आठ कंपनी पीएसी तथा अर्धसैनिक बल के जवान रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं.

CCTV à¤¦à¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ पूरे रैली स्थल की निगरानी

वर्मा ने बताया कि विशेष प्रशिक्षण प्राप्त आतंकवाद रोधी स्क्वायड (एटीएस) की टीमों व स्नाइपर्स दलों को एसपीजी और à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा चिहिनत महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है à¤”र सीसीटीवी द्वारा पूरे रैली स्थल की निगरानी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रैली स्थल व आएसपीस के इलाकों का एसपीजी द्वारा दो दिनों से एयर सर्वे कराया जा रहा है. नेपाल सीमा के नजदीक होने के कारण रैली को संवेदनशील माना जा रहा है. इसी के मद्देनजर रैली स्थल व आएसपीस के पांच किलोमीटर के दायरे को एसपीजी के निर्देशन में प्रशिक्षित कमांडो द्वारा अपनी निगरानी में ले लिया गया है.

Share This News :