Homeप्रमुख खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
गृहमंत्री ने कराई यह बड़ी व्यवस्था , अब लोग नहीं होंगे परेशान

भोपाल : गृह तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल में राज्य स्तरीय पुलिस हेल्प-डेस्क का गठन कर दिया गया है। मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया है कि कर्त्तव्यरत पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों के दिवंगत होने पर उनके परिवार के मुखिया की भूमिका अब पुलिस मुख्यालय निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का गृह विभाग सारी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा।

 

डॉ मिश्रा ने बताया कि विगत दिवस पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में हुए निर्णय अनुसार पुलिस हेल्प – डेस्क का गठन कर दिया गया है ।यह डेस्क दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवारों से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेगी। इसकी जिम्मेदारी सहायक महानिरीक्षक(कार्मिक) प्रशांत खरे और उप – पुलिस अधीक्षक (कल्याण) महेंद्र राय को सौंपी गई है। दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अब अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । परिजन मुख्यालय में पदस्थ खरे के दूरभाष क्रमांक 94253 43017 या राय के दूरभाष क्रमांक 7999 122166 अथवा पुलिस मुख्यालय भोपाल के कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 0755-2440037, 2501105 ,2443315 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं से अवगत करा सकेंगे। समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।

Share This News :