Homeअपना शहर ,slider news,
‘उद्यम रजिस्ट्रीकरण‘ शिविर 4 अगस्त से

ग्वालियर : कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा एमएसएमई में ‘उद्यम रजिस्ट्रीकरण‘ का पहला प्रमाण पत्र एन.एस. इंटरप्राइजेज को प्रदान किया। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि सीएससी होल्डर के साथ अनुबंध करते हुए अब व्यापारी और उद्यमियों के लिये घर बैठे ही यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एक जुलाई से एमएसएमई के नये नियमों के अंतर्गत अब प्रमाण पत्र बनना प्रारंभ हो गये हैं। 

 4 अगस्त 2020, मंगलवार से यह शिविर 93-लक्ष्मीबाई कॉलोनी पर भी रहेगा एवं आप घर बैठे भी उद्यम रजिस्ट्रीकरण करा सकते हैं। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दीपक पमनानी, रवि गुप्ता, मयूर गर्ग ने सभी उत्पाद और सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले व्यापारी एवं उद्यमियों से अनुरोध किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र ही ‘उद्यम रजिस्ट्रीकरण‘ करा लें।

Share This News :