Homeदेश विदेश ,slider news,
आधा देकर 31 मार्च तक कालाधन सफेद कर सकेंगे

सरकार ने कालेधन को सफेद करने का एक और मौका दिया है। इसके तहत शनिवार से 31 मार्च तक यानी साढ़े तीन माह के दौरान कालेधन की आधी रकम देकर अघोषित आय घोषित कर सकेंगे। सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इसके नियम तय कर दिए। 

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि नई आयकर घोषणा योजना 17 दिसंबर से शुरू होगी। घोषणा करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। योजना के तहत उसे कुल घोषित रकम का 50 फीसदी हिस्सा जुर्माना भुगतना होगा। साथ ही 25 फीसदी रकम चार साल के लिए लॉक कर दी जाएगी।

विशेष कानून से छूट नहीं
अधिया ने कर कानून संशोधन की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि घोषणा करने वाले व्यक्ति को पीएमएलए, तस्करी, बेनामी संपत्ति और फॉरेन एक्सचेंज समेत अन्य आपराधिक कानून से छूट नहीं मिलेगी। संबंधित व्यक्ति को सिर्फ कालेधन कानून से ही निजात मिलेगी। 

Share This News :