Homeदेश विदेश ,slider news,
जानें, आखिर क्यों पीएम मोदी से मुलाकात के बाद केजरीवाल के निशाने पर हैं राहुल

नोटबंदी का फैसला लागू होने के बाद से ही सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. शनिवार को सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा कि क्यों ऐसा ऐलान किया गया कि राजनीतिक पार्टी जितना भी पैसा बैंक में जमा कराएगी, उसकी जांच नहीं होगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के 10 बड़े बयान:

1. केंद्र सरकार के ऐलान से भाजपा और संघ के लोग धोखा कर रहे हैं. भाजपा बताये कि नोटबंदी के बाद कहां और कितनी जमीन खरीदी गई है. बीजेपी ने करोड़ों रुपये का कालाधन कहां ठिकाने लगाया?
2. जबसे हमारी पार्टी बनी है तब से अबतक रिटर्न की जांच हो रही है. केंद्र ने हमारे रजिस्ट्रार को समन किया जबकि हमने सभी दस्तवेज इनकम टैक्स विभाग को दिखाये थे.
3. हमारे पास 4-5 लाख रुपये है, इसे जमा कराएंगे, हम सभी पैसे का ब्यौरा देंगे तो अन्य राजनीतिक दलों को क्यों आपत्ति है?
4. हम मांग करते हैं कि एक स्वतंत्र जांच आयोग बनाया जाए, जो सभी पार्टी के खातों की पिछले पांच साल के लेन-देन की जांच करे.
5. राहुल गांधी शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मिले, इसके बाद यह घोषणा हुई. दोनों के बीच क्या डील हुई है? राहुल अब मुंह क्यों नहीं खोल रहे हैं, राहुल सबूतों को सार्वजानिक करें.
6. राहुल गांधी डरते हैं क्योंकि अगर आज वो प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार को उजागर कर देंगे तो मोदी जी रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ़्तार कर लेंगे.
7. मोदी जी ने आम आदमी के बैंक खातों में डाका डाल दिया. मोदी जी देश को लाइन में लगाकर सभी राजनीतिक पार्टी का काला धन सफ़ेद करने में लगे हैं.
8. नोटबंदी की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपया कमजोर हो रहा है. नतीजा ये हुआ कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाने पड़े. हम मांग करते हैं कि मोदी सरकार कर रात बढ़ाये गए पेट्रोल और डीजल के दाम वापस ले.
9. नोटबंदी का फैसला असंवैधानिक है. नोटबंदी की वजह से लोग अपनी मेहनत का पैसा बैंक से नहीं निकाल पा रहे.
10. आजतक ने जब सवाल पूछा कि क्या नोटबंदी की वजह से आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे पर कोई असर पड़ा है तो अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि AAP के चंदे पर नोटबंदी से कोई फर्क नहीं पड़ा है.

Share This News :