Homeअपना शहर ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
भाजपा प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे नोटबंदी कर दी: अग्रवाल

कांग्रेस ने निकाली जनआक्रोश रैली
ग्वालियर। केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की हठधर्मीता के कारण आमजनता परेषान हो रही है, जैसे नोटबंदी, पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में वृद्धि, वढ़ती महंगाई के विरोध में शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के मुख्यातिथ्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 7 द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष नवीन परांडे के नेतृत्व कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा माधौगंज थाने से प्रारंभ हेाकर कबूतर हाट, माधौगंज रोड, माधोंगज चौराहा, गोरखी स्काउट, गोरखी होते हुए महाराज बाड़ा गोलंबर का चक्कर लगाकर विक्टोरिया मार्केट महाराज बाड़े पर समाप्त हुई। 
जनआक्रोश रैली के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, ब्लॉक कंागेस कमेटी 7 के अध्यक्ष नवीन परांडे ने रेली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को बिना सोचे समझे नोटबंदी करके हद कर दी है, लगभग इन 42 दिनों में एटीएम के सामने लगी कतारों में किसी अपनी जान गवाई, किसी ने ठोकर खाई, कहीं कहीं तो भाजपा सरकार ने लाठी बरसवाई। घर परिवार, व्यापारी, दुकानदार, गरीब, मजदूर किसान, अपना पैसा निकालने के लिये हाथ जोडक़र बैंकों के सामने खड़े हुए है, जिसके कारण जनमानस परेशान हो गया है, बिना सोचे समझे, बिना नीति योजना के नोटबंदी का घिनोना खेल खेलकर भाजपा सरकार ने देश पर आर्थिक चोट की है और अब नोटबंदी से मंहगाई बढ़ रही है, व्यापार चौपट हो रहा है बिना कैश के कोई काम नही हो रहा है हर जगह आक्रोश है।  
जनआक्रोश यात्रा में संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खां मल्लू, महामंत्री अमर सिह माहोर, प्रवक्ता आनंद शर्मा, सुधीर गुप्ता, भारत रत्नाकर, विमला पाल, माधवी डिगे, बलराम ढींगरा, गोरव भोंसले, मधुलिका क्षीरसागर, शंकर गाबरा, कैलाश चावला, मोहित जाट, गुड्डू वारसी, मुनेष निगम, राजेश जाटव, राजीव दीक्षित, आंनद जिझोतिया  à¤†à¤¦à¤¿ सम्मलित थे। 

Share This News :