Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर भारतीय बॉलर अश्व‍िन और जडेजा का कब्जा

आईसीसी की टेस्ट बॉलर रैकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर काफी समय बाद दो भारतीय गेंदबाजों ने जगह बनाई है. आर अश्वि‍न को इस रैंकिंग में शीर्ष पर जगह मिली है, जबक‍ि बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा दूसरे स्थान पर हैं. यह दूसरी बार ही है, जब टेस्ट बॉलर के लिए एमआरएफ टायर आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर भारतीय खिलाड़‍ियों ने जगह बनाई है. इसके पहले वर्ष 1974 में बाएं हाथ के स्‍प‍िनर गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और लेग स्प‍िनर भागवत चंद्रशेखर की जोड़ी ने यह मुकाम हासिल किया था.

चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दस विकेट हासिल करने से रवींद्र जडेजा यह मुकाम हासिल कर पाए हैं. जडेजा को अपने इस प्रदर्शन की वजह से 66 अंक हासिल हुए. जडेजा ने चेन्नई में हुए फाइनल टेस्ट में 154 रन देकर 10 विकेट हासिल किए और पांच मैचों की सीरीज में उन्हें कुल 26 विकेट हासिल हुए. इस सीरीज में आर अश्व‍िन ने कुल 28 विकेट झटके. इस सीरीज में भारत ने 4-0 से विजय हासिल की. ऑलराउंडर्स की सूची में भी अश्विन शीर्ष पर हैं और इस सूची में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए जडेजा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ छठा स्थान हासिल किया है. उन्होंने ब्रिसबेन में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में सात विकेट हासिल किए. रैंकिंग में सुधार करने वालों में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (दो पायदान बढ़कर 23 वें स्थान पर), पाकिस्तान के वहाब रियाज (दो पायदान बढ़कर क‍रियर के बेस्ट 24वें स्थान पर) और ऑस्ट्रेलिया के जैक्शन बर्ड (पांच पायदान बढ़कर 48वें स्थान पर) शामिल हैं.

बैट्समैन रैकिंग में लोकेश और करुण का कमाल
एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट बैट्समैन प्लेयर्स रैंकिंग में भारत के लोकेश राहुल और करुण नायर ने जबर्दस्त उछाल हासिल किया है. अपने 199 रनों की पारी की बदौलत राहुल इस सूची में 29 पायदान का उछाल मारते हुए अपने करियर के बेस्ट 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी तरह नायर अपनी तीसरी टेस्ट पारी में ही 303 रनों के जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत 122 पायदान उछलकर 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस रैंकिंग में पाकिस्तान के युनूस खान एक पायदान ऊपर बढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसी तरह वहां के अजहर अली ने एक पायदान बढ़ते हुए 16वां स्थान और असद शफी ने पांच पायदान का उछाल मारते हुए 20वीं स्थान हासिल किया है. अगर देशों की टेस्ट टीम रैंकिंग की बात करें तो इसमें 120 अंकों के साथ भारत शीर्ष पर है. इसके बाद 105 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और 102 अंकों के साथ पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. हालांकि यह रैकिंग 21 दिसंबर तक की है और आगामी 26 दिसंबर को दक्ष‍िण अफ्रीका एवं श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रहा है.

Share This News :