Homeखेल ,
500वां टेस्ट खेलने को तैयार है टीम इंडिया, फिर नंबर वन बनने का मौका

विराट कोहली और अनिल कुंबले

टीम इंडिया जब 22 सितंबर को कानपूर के ग्रीन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेगी, तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के लिए ये बेहद ही खास लम्हा होगा. विराट कोहली की टीम 500वें टेस्ट के लिए मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम अबतक 499 टेस्ट मैच खेल चुकी है. जिसमें उसे 157 टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई है.
1932 से शुरू हुआ भारत का टेस्ट क्रिकेट का सफर
भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन तब से लेकर अबतक भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अलग मुकाम हासिल किया है. देश के कई बड़े क्रिकेटरों ने भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. शुरुआती दौर में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को कमजोर टीमों में आंका जाता था. लेकिन 99वें टेस्ट मैच के बाद ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कदम मजबूती से आगे बढ़ाए.
भारत के फैब फाइव का रहा बड़ा योगदान
भारतीय टेस्ट क्रिकेट को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले जैसे धुरंधर खिलाड़ियों का बड़ा रोल रहा है. इन्हीं धुरंधर खिलाड़ियों के चलते साल 2006 में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक तक पहुंचने में कामयाब रही, भारतीय टीम के फैब फाइव की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में भारत का 100 मैचों में जीत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ.
ऐतिहासक होगा भारत का 500वां टेस्ट मैच
भारत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जून 1932 में खेला था. लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया, ये मुकाबला इंग्लैंड ने 158 रन से जीता था. उस समय भारतीय क्रिकेट की कमान सीके नायडू के हाथों में थी. भारत की तरफ से मोहम्मद नीसार 93 रन देकर पांच विकेट झटके थे, और दूसरी पारी में भारत के जहांगीर खान ने 60 रन पर चार विकेट अपने नाम किए थे. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत की तरफ से अमर सिंह ऐसे पहले बल्लेबाज बनें जिन्होंने पहला अर्धशतक जड़ा.

भारत का 100वां टेस्ट मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना सौवां टेस्ट मैच भी इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जुलाई 1967 में खेला. इस मुकाबले को भी इंग्लैंड 132 रन से जीतने में कामयाब रहा. भारतीय टीम की कमान टाइगर पटौदी के हाथों में थी. इस मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इंग्लैंड के बल्लेबाज बेररिंगटॉन ने शानदार 75 रन के बेशकीमती पारी खेली. बारिश की वजह से खेल पर काफी असर पड़ा था भारतीय टीम की पहली पारी महज 92 रनों पर ही सिमट गई थी. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने थोड़ा संयम के बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों की बढ़त हासिल की. वहीं दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और तीन विकेट खोकर 185 रन बनाए. लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया 277 रन सिमट गई. इस मुकाबले में खेल के तीसरे दिन 20 विकेट गिरे थे.
भारत का 200वां टेस्ट मैच
भारत ने अपना 200वां टेस्ट मैच चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 1982 में लाहौर में खेला. यह मुकाबला ड्रॉ रहा. भारतीय टेस्ट टीम की कमान सुनील गावस्कर के हाथों में थी. इस मुकाबले में सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए थे. इसके अलावा गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ कैलेंडर इयर में 1000 रन भी पूरे किए.
भारत का 300वां टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने अपना 300वां टेस्ट मैच अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1996 में खेला. ये मुकाबला भारत ने 64 रनों से जीता. इस बार भारतीय टीम की कमान दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में थी. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सभी टेस्ट मैच खेलने वाले देशों के खिलाफ, टेस्ट खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनें. इस अहम मुकाबले में चौथी पारी में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 170 रन की दरकार थी. लेकिन उसके महज 25 गेंदों पर ही छह विकेट गिर गए. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने दूसरी पारी में हैट्रिक ली थी, और भारतीय टीम की जीत में बड़ा रोल निभाया था.
भारत का 400वां टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने अपना 400वां टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2006 में खेला था. इस मुकाबले को भारत ने 49 रन से जीता था. टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे. भारत की पहली पारी में 200 रन पर सिमट गई थी. इस स्कोर में कप्तान द्रविड़ की 81 रन की बेहतरीन पारी शामिल थी. विंडीज टीम के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने पांच विकेट झटके थे. इसके अलावा टर्बेनेटर हरभजन सिंह ने 27 गेंदों में पांच विकेट झटके. भारतीय टीम दूसरी पारी में 168 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. अनिल कुंबले ने बेहतरीन गेंदबाजी के आगे विंडीज बल्लेबाज कुछ न कर सके. कुंबले ने पांच विकेट लिए और मुकाबला टीम इंडिया ने जीता.

Share This News :