Homeदेश विदेश ,slider news,
कश्मीर में आर्मी कैंप पर बड़ा फिदायीन हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 12वीं ब्रिगेड की छावनी पर आत्मघाती हमले में भारतीय सेना को जबरदस्त नुकसान हुआ है। इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं। 6बिहार रेजीमेंट के सबसे ज्यादा 15 जवान शहीद हुए हैं, जबकि 10 डोगरा रेजीमेंट के 2 जवान शहीद हुए हैं। हमले में 30 जवान जख्मी हुए है जिनमें कुछ की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जख्मी जवानों को आर्मी के हेलीकॉप्टर से बादामी बाग हॉस्पिटल ले जाया गया है।
आतंकियों के खिलाफ स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाला जिसके बाद 4 आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद गोलीबारी रुक गई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। लेकिन आतंकी चार ही थे इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। शुरुआत में बताया जा रहा था कि 2 जवान शहीद हुए हैं। लेकिन मुठभेड़ खत्म होने के बाद नॉर्दन कमांड ने साफ कर दिया कि हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह हमला 12 ब्रिगेड की छावनी पर आज सुबह 5.30 बजे के आसपास हुआ। सभी आतंकी सेना की वर्दी में थे। यह ब्रिगेड मुख्यालय उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में है। इस हमले से सुरक्षा व्यवस्था और इंटेलीजेंस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। अलर्ट के बावजूद आतंकी हमले को अंजाम देने में कैसे कामयाब हो गए। अतिसुरक्षित माने जाने वाले सेना की छावनी में आतंकी कैसे घुसे इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। अधिकारी ने बताया है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इन आतंकवादियों ने पाकिस्तान सीमा की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की या फिर यह हमला यहीं पर संचालित किसी आतंकवादी संगठन का है। छिपे हुए आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना की ओर से लगातार कोशिशें जारी हैं। सेना ने इलाके के आसपास के क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है। वहीं उरी में आत्मघाती हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। उन्होंने अपना रुस का दौरा भी रद्द कर दिया है। राजनाथ सिंह आज रुस के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन हमले की खबर आने के बाद उन्होंने फिलहाल अपना दौरा टाल दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है।

Share This News :