Homeदेश विदेश ,
अमेरिका के मैनहैटन में जोरदार धमाका, 25 लोग जख्मी

मैनहैटन। अमेरिका के मैनहैटन में एक जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में 25 लोग जख्मी हुए हैं। जख्मी लोगों को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आशंका है कि कुछ और लोग भी जख्मी हो सकते हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
इस बम धमाके की पुष्टि पुलिस डिपार्टमेंट ने भी की है। पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर के पड़ोसी इलाके मैनहैटन के 135 23rd स्ट्रीट इलाके में हुआ है। यह इलाका अति व्यस्त और हाईप्रोफाइल है, यहां से कुछ ही दूरी पर यूएन हेडक्वार्टर है। अमेरिकी समयानुसार धमाका शनिवार देर शाम को हुआ।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कूड़ेदान के पास एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट से हुआ। धमाके के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। ये धमाका इतना ताकतवर था कि कारों के शीशे तक टूट गए। धमाके बाद मौके पर घुएं का गुबार छा गया। धमाका होते ही मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। फिलहाल इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का कहना है कि यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज न्यूजर्सी के होबोकेन तक सुनाई दी। न्यूजर्सी में पाइप बम विस्फोट के कुछ घंटों बाद ही यह विस्फोट हुआ। हालांकि, न्यूजर्सी विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Share This News :