Homeमनोरंजन ,
मात्र 5 हजार रुपए में बनी है यह फिल्म, शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के फाइनल में पहुंची

फिल्म बनाना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन जैसे ही उसकी लागत की बात आती है, लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। लेकिन, एक फिल्म ऐसी भी है जो सिर्फ पांच हजार रुपए में बनकर तैयार हुई है। हम बात कर रहे हैं शॉर्ट फिल्म ‘तुरूप चाल’ के बारे में। यह फिल्म कैसी है इसका पता तो देखने के बाद चलेगा, लेकिन अपनी खासियत के कारण इस फिल्म ने जियो फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के फाइनल में शामिल 44 फिल्मों में जगह बना लिया है।

जियो फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में ‘तुरूप चाल’ के अलावा मनोज बाजपेई, टिस्का चोपड़ा, आलोक नाथ, दीपक डोबरियाल, स्वानंद किरकिरे, आदिल हुसैन और राधिका आप्टे जैसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं की भी फिल्में शामिल हैं। ‘तुरूप चाल’ इस लिए भी खास हो जाती हैं, क्योंकि इसे मात्र 5 हजार रूपए के बजट में साधारण से कैमरे से शूट किया गया है। इस फिल्म को अब तक एक लाख 72 हजार व्यूज मिल चुके हैं। व्यूज के मामले में पहले नंबर पर सनी लियोनी, आलोक नाथ और दीपक डोबरियाल की फिल्म ‘11 मिनिट’ चल रही है।

‘तुरूप चाल’ को लेकर इस फिल्म के अभिनेता अनूप गोसांई कहते हैं कि हमारी फिल्म सीमित बजट में तैयार हुई है। वो बताते हैं कि इसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है। महज 15 दिन में पूरी फिल्म बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म में केवल 5 किरदार हैं। फिल्म का निर्देशन सुमित कुमार ने किया है और फिल्म न्यू प्रोपेगेंडा मोशन पिक्चर के बैनर तले बनी है और व्यूज के मामले में दूसरी पोजीशन पर पहुंच चुकी है।

क्या है इस फिल्म की कहानी

तुरूप चाल की कहानी एक कॉमन मैन, एक फायनेंसर और पुलिसवाले के इर्द-गिर्द घूमती है। एक आदमी जो ईमानदारी से जीना चाहता है, लेकिन परिस्थितियां उसके खिलाफ हैं। वो घर से अपने लोन की रकम चुकाने निकलता है और जब फायनेंसर के पास पंहुचता है तब तक उसके पैसे चोरी हो जाते हैं। इसके बाद इस कहानी में एक पुलिसवाले की एंट्री होती है। फायनेंसर और पुलिसवाला उसे जलील करते हैं। एक सीन में नकली रसीद लेने के सवाल पर कॉमन मैन कहता है- ‘पक्की लेता तो दस फीसदी देना पड़ता और ...क्या सारे देशभक्ति की जिम्मेदारी मेरी ही है?’ ऐसे सवाल आम आदमी के जेहन में अक्सर आ ही जाते हैं? फिल्म एक अनएक्सपेक्टेड क्लाइमैक्स के साथ खत्म होती है।

Share This News :