Homeखेल ,प्रमुख खबरे,वायरल न्यूज़,
कारें आती जाती रहेंगी, पूरा ध्यान ट्रेनिंग पर: दीपा करमाकर

भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर सुर्खियों में हैं. इस बार अपनी जिम्नास्टिक की वजह से नहीं बल्कि रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद, उन्हें जो BMW कार भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट दी थी, वो कार उन्होंने वापस कर दी है. 'आजतक' से खास बातचीत में दीपा ने कहा कि, उनका और उनके कोच का ध्यान पूरी तरह से जिम्नास्टिक को बेहतर करने पर है. कारें आती और जाती रहेंगी. 

 

दीपा ने रियो में किया था शानदार प्रदर्शन
दीपा ने कहा कि वो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरे  जोरशोर में मेहनत कर रही हैं. साल 2017 में उनकी निगाहें वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों पर टिकी हैं. जिसमें वो बेहतर प्रदर्शन कर सके और देश के लिए मेडल जीते.

खेल पर पूरा फोकस है
दीपा ने कहा कि उन्होंने BMW कार को वापस लौटा दी है. क्योंकि अगरतला में BMW कार का कोई सर्विस स्टेशन नहीं था और वहां की सड़कों पर चलाने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी. रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें कार गिफ्ट में मिली थी. जिसे पाकर उन्हें काफी खुशी हुई थी. लेकिन 'मेरा पूरा ध्यान ट्रेनिंग पर है, कारें तो आती जाती रहेंगी. यह समय ट्रेनिंग के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.

ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान है: नंदी
दीप के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा BMW कार अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. उनका और दीपा का पूरा ध्यान ट्रेनिंग पर है, हमने अपने टार्गेट सेट किये हैं, एशियन चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, और 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखकर हम प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके अलावा दीपा ने कहा कि 'हर किसी का ध्यान हम पर है, हमने देशवासियों से ओलंपिक में मेडल जीतने का वादा किया है. जिसे हर हाल में पूरा करना है.

Share This News :