Homeदेश विदेश ,slider news,
उरी हमला: अब मोदी के पाकिस्तान जाने पर संशय

नई दिल्ली। उरी में हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी पाकिस्तान जाने वाले थे, लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पीएम के जाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र की आम बैठक में इस मुद्दे को मजबूती के साथ उठाएंगी।
बता दें कि पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र ने हमेशा से पहल की है। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी दक्षेस देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया था, जिसमें उनके समकक्ष पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल थे, लेकिन पाकिस्तान ने हर बार कभी पठानकोट तो कभी उरी में आतंकी हमलों के रूप में धोखा दिया है। इन हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के पास से मिले हथियार और गोला बारुद ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की करतूतों की पोल खोली, लेकिन उसने हर बार आतंकी हमलों में उसके हाथ होने की बात को नकारा है।
ऐसा माना जा रहा है कि अब अगर पीएम मोदी सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने जाते हैं तो इससे संदेश जाएगा की कि पाकिस्तान की इन सारी करतूतों को भारत ने नजरअंदाज कर दिया है, इसलिए उनके (पीएम) सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
गौरतलब है कि आगामी सार्क सम्मेलन नबंवर में इस्लामाबाद में होने वाला है। सार्क 8 देशों का समूह है, जिसमेें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्री लंका और मालद्वीप देश शामिल हैं।

Share This News :