Homeदेश विदेश,
21 लाख की लूट करने वाले गिरफ्तार

भोपाल के गांधीनगर इलाके में प्लास्टिक मटेरियल के व्यापारी से 21 लाख की लूट करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने प्लास्टिक बेचने के बहाने व्यापारी को बुलाया। कार में बैठाकर उसे खाली मकान में लेकर चले गए। जहां पर उसको कट्टा दिखाकर इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। बदमाश पैसा ट्रांसफर होने तक उसको अपने साथ घुमाते रहे। इसके बाद हाइवे पर छोड़कर चले गए। क्राइम ब्रांच ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ती सोमवंशी ने बताया कि मदुरै के रहने वाले बी सतीश (39) पुत्र टी बिरैया वीरा इंडस्ट्रीज के नाम से प्लास्टिक का व्यापार करते हैं। उनका व्यापार अन्य राज्यों से भी चलता है। एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया। इसके बाद 9127464109 नंबर से कॉल पर बात किया। जिसने खुद को भोपाल का प्लास्टिक व्यापारी बताया और अपने पास 25 टन माल होने की बात कही। जिसे 70 रुपए किलो के हिसाब से बेचने की बात कही। इसके बाद उसने कहा कि फोटो भेज देते हैं। तो व्यापारी ने भोपाल आकर सौदा करने को बोला। 23 जून को सतीश चेन्नई से मुंबई होते हुए दोपहर करीब 12 बजे भोपाल पहुंचे। बदमाशों ने संत आशाराम तिराहा, गांधीनगर आने को बोला। जहां पर उसके तीन साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने कार में बैठाया और उसे ग्वालियर हाईवे पर लेकर निकल गए।

परिवार का फोटो लेकर दी जान से मारने की धमकी
इस दौरान किसी से फोन पर लगातार बने रहे और एक कमरे पर ले जाकर बंधकर बना लिया। इसके बाद दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक बंधक बनाकर रखा। कमरे में उसके साथ पिस्टल दिखाकर मारपीट की और 7 अलग-अलग खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद उसके मोबाइल से परिवार के फोटो ले लिए और शिकायत न करने की धमकी देने लगे। शिकायत न करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 6 बजे बदमाश सतीश को फिर लेकर निकले और रात 10:30 बजे अपने साथ रखा। इस दौरान उन्होंने किसी से फोन पर बात की और कमीशन मिलने के बाद ही छोड़ने की बात कही। इसके बाद इंदौर हाइवे पर छोड़ दिया। उसके साथ बुजुर्ग व्यक्ति था जिसके मकान पर ले गए थे। उसने आईफोन भी छीन लिया। सतीश डर की वजह से फ्लाइट पकड़कर मदुरै निकल गया।

गाड़ी के नंबर से पकड़ाए आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी की मदद से मारूति स्विफ्ट कार की पहचान की। फरियादी ने गाड़ी का नंबर दिया था जिसकी मदद से पता चला कि मालिक ने गाड़ी किसी को बेच दी थी। उसके बताए अनुसार गाड़ी के असली मालिक परेवाखेड़ा, ईंटखेड़ी के रहने वाले हमीद उर्फ बंटी (41) पुत्र स्वर्गीय हबीब खान के बारे में पता चला। घर जाकर पता करने पर जानकारी मिली कि हफ्तेभर से घर नहीं आया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तीन लोग भोपाल से भागने की फिराक में हैं। टीम ने घेराबंदी करके ईंटखेड़ी के रहने वाली सद्दाम अली (31) पुत्र सलीम अली, राम सिंह मीणा (60) पुत्र आशाराम मीणा औ हमीद को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कमरे में बंधक बनाने का लिया 50 हजार
आरोपियों ने बताया कि 23 जून को आशिक, हमीद और सद्दाम ने कार में बैठाया। कार सद्दाम चला रहा था और आशिक, हमीद पीछे की सीट पर बैठे थे। तीनों बैरसिया होते हुए शमशाबाद स्थित राम सिंह के मकान पर लेकर गए। जहां पर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बीनागंज चाचौडा गुना में रात 11 बजे रास्ते में उतारकर भाग गए। हमीद ने 2 लाख, सद्दाम ने 1 लाख, आशिक को 2 लाख और राम सिंह को 50 हजार मिलने की बात स्वीकार की है। हालांकि पुलिस अभी आरोपियों के पास से पैसा रिकवर नहीं कर पाई है। वहीं मुख्य आरोपी आशिक और फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

Share This News :