Homeदेश विदेश ,अपना मध्यप्रदेश,
उरी अटैक पर अब पीएम मोदी की अगुवाई में 7 RCR में बड़ी बैठक

उरी हमले पर आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ की अगुवाई में नॉर्थ ब्लाक में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में रक्षा मंत्री मनोहरपर्रिकर, पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह, एनएसए चीफ अजीत डोभाल, आईबी चीफ भी मौजूद थे। बैठक के बाद  इसमें हुई बातचीत और कश्मीर के हालात की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को देने के लिए राजनाथ पीएम आवास रवाना हो गए। उनके साथ पर्रिकर भी थे।

इनके पीएम आवास 7आरसीआर में पहुंचते ही यहां बैठक का एक और दौर शुरू हो गया। बैठक पीएम की अगुवाई में हो रही है। बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग भी मौजूद हैं।

इससे पहले आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें हालात की जानकारी देते हुए एक रिपोर्ट सौंपी। बताया जा रहा है कि तमाम रिपोर्ट के बाद सरकार पाकिस्तान से निपटने के लिए आगे की रणनीति तय करेगी।

वहीं आज ही गृहसचिव राजीव महर्षि कश्मीर दौरे पर गए हैं। वह यहां सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार के शीर्ष पुलिस अधिकारी भी रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशों के बाद महर्षि श्रीनगर जा रहे हैं।

Share This News :