Homeराज्यो से ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
अब तय होंगे मुख्यमंत्री: एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए पर्यवेक्षकों का एलान

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चयने के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों के नाम तय कर दिया है। तीनों राज्यों के लिए 3-3 पर्यवेक्षक तय किए गए हैं। अब ये पर्यवेक्षक शनिवार या रविवार को संबंधित राज्य के विधायकों की बैठक में हिस्सा लेंगे और सबकुछ ठीक रहा तो रविवार को मुख्यमंत्री का एलान कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश: मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्‍मण, आशा लकड़ा छत्तीसगढ़: अजय मुंडा, सर्वानंद साेनोवाल, दुष्यंत गौतम राजस्थान: राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े , सरोज पांडे  को  पर्यबेक्षक बनाया गया है.पर्यवेक्षक संबंधित राज्यों में जाएंगे। विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होगा।यह पहला मौका है जब किसी मुख्यमंत्री को पर्यवेक्षक बनाया गया हो। मनोहर लाल को मध्य प्रदेश के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थान के लिए यह जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है।

 

 

 

 

 

 

Share This News :