Homeअपना शहर ,
महिला पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रतलाम जिले की आलोट तहलील की पटवारी प्रियंका सोनी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार, बंधक हटाने के नाम पर आलोट तहसील की पटवारी प्रियंका सोनी ने 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत आनंदगढ़ निवासी शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन लोकायुक्त में की। लोकायुक्त टीम दिन में करीब चार बजे आलोट पहुंची। प्लान के मुताबिक, लोकायुक्त टीम ने कारगिल चौराहे के पास पटवारी प्रियंका सोनी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आलोट तहसील के गांव हिंगड़ी हल्के में प्रियंका वर्मा पिछले करीब तीन महीने से पदस्थ है। हिंगड़ी के किसान प्रहलाद सिंह ने एक बीघा जमीन खरीदी थी। भूमि पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का लोन था, जिससे भूमि का नामांतरण नहीं हो पा रहा था। बंधक हटाने के लिए प्रहलाद सिंह ने उसकी अपील भी तहसील न्यायालय में की थी। नायब तहसीलदार ने उक्त अपील को भी निरस्त कर दिया। बावजूद पटवारी प्रियंका सोनी ने इस संबंध में रुपये लेकर बंधक भूमि हटाने की बात कही थी। लोकायुक्त अधिकारी बसंत श्रीवास्तव ने आलोट पहुंचकर कार्रवाई कि इस दौरान उनके साथ लोकायुक्त के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

Share This News :