Homeअपना शहर ,
तालाबंदी करने पहुंचे भाजपा पार्षद, बोले- सभी विकास कार्य हुए ठप

नगर पालिका में आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान न होने के कारण शहर की सफाई भी नहीं हो पा रही है। जिससे जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इन सभी अव्यवस्थाओं को तत्काल ठीक किया जाए, वरना सभी पार्षद मिलकर कार्यालय में तालाबंदी कर देंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर पालिका और जिला प्रशासन की होगी।भाजपा पार्षदों ने बताया कि लंबे समय से नगर पालिका में संपूर्ण विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। नगर पालिका में पहले करीब 8 से 10 इंजीनियर थे, जो ट्रांसफर और कुछ रिटायरमेंट के बाद आज केवल एक इंजीनियर और एक सहायक इंजीनियर है जिनका ट्रांसफर हुआ है। उनकी जगह अन्य कोई इंजीनियर नहीं आया जिसके चलते समस्त निर्माण एवं विकास कार्य प्रभावित हैं।

 हितग्राही हो रहे परेशान
प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त भी करीब 6 माह से नहीं जमा हो रही हैं और हितग्राही भी परेशान हैं। वार्डों में सफाई कर्मचारियों की भी कमी है। प्रभारी सीएमओ के द्वारा किसी भी फाइल पर अभी तक एक भी हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं जिससे नगर पालिका के समस्त कार्य रुके पड़े हैं।

पार्षदों की छवि धूमिल हो रही
ऐसे में पार्षदों की छवि धूमिल हो रही है। यदि नगर पालिका में इंजीनियरों की तैनाती और समय से नगर और वार्डों के विकास कार्य नहीं होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कर्मचारियों की है। और हम सभी पार्षद नगर पालिका में ताला बंदी करेंगे।

Share This News :