Homeअपना शहर ,
कुपोषण निवारण के लिये जिले में विशेष कार्ययोजना अति कम वजन के बच्चों को सुपोषित करने के लिये 50 स्नेह शिविर लगेंगे

अटल बाल आरोग्य पोषण मिशन के तहत जिले में कुपोषण निवारण के लिये विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इस कार्ययोजना के तहत हर आंगनबाड़ी केन्द्र में अति कम वजन के बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन बच्चों को सुपोषित करने के लिये 12 दिवसीय 50 स्नेह शिविर लगाए जायेंगे। इनमें से जिले की शहरी परियोजनाओं में 21 और ग्रामीण परियोजनाओं में 29 स्नेह शिविर लगेंगे।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना अधिकारियों सहित सम्पूर्ण मैदानी अमले को सुव्यवस्थित ढंग से यह शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिविरों में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कुपोषण निवारण के लिये लगाए जा रहे 12 दिवसीय स्नेह शिविरों में बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों की निगरानी में अति कम वजन के बच्चों को विशेष पोषण आहार दिया जायेगा। साथ ही बच्चे की माँ को भी स्थानीय स्तर पर विशेष पोषण आहार तैयार करने की विधि बताई जायेगी। इसके अलावा पोषण सहयोगिनी, पोषण मित्र एवं सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा स्वच्छता, आदर्श पोषण आहार आदि के बारे में समुदाय को भी जानकारी दी जायेगी।
एकीकृत बाल विकास सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्नेह शिविरों की कार्ययोजना स्वीकृति के लिये संचालनालय भेज दी गई है।
यहाँ लगेंगे शिविर
ग्वालियर शहर की बाल विकास परियोजना क्रं.-1 के अंतर्गत रामाजी का पुरा, डोंगरवाड़ा, रानीपुरा, तानसेननगर व इंद्रा कॉलोनी में स्नेह शिविर लगेंगे। बाल विकास परियोजना शहरी क्रं.-2 के अंतर्गत रेशममिल, जड़ेरूआ, एमआईटीएस बगिया व आंगनबाड़ी केन्द्र जती की लाईन, शहरी क्रं.-3 के अंतर्गत डोंगरपुर, भीमनगर, महलगाँव व पारदी मोहल्ला, शहरी क्रं.-4 के अंतर्गत शिवनगर तिघरा घाटी, जीवाजीगंज, थोराट की गोठ व टापू मोहल्ला एवं बाल विकास परियोजना शहरी क्रं.-5 के अंतर्गत खजानची बाबा की दरगाह क्रं.-1 व 2, राजीवनगर व मेहशपुरा आंगनबाड़ी केन्द्र में शिविर लगेंगे।
मुरार परियोजना के अंतर्गत मऊ, पारसेन, बेहट, सिरसौद, जारगा व बड़ागाँव, बाल विकास परियोजना गिर्द (बरई) में भटपुरा, कैंथा, तालपुरा, आरोन, तराईश्यामपुर, नवीन दौरार व पाटई डबरा क्रं.-1 में महाराजपुरा दफाई, सुगरमिल दफाई, मीट मार्केट, पठा पनिहार व करियावटी, डबरा क्रं.-2 के अंतर्गत विर्राठ, बुजुर्ग दफाई, मेहगाँव व बिलौआ तथा बाल विकास परियोजना भितरवार के अंतर्गत आंतरी, भरथरी, पाठा, भानगढ़, चीनौर, हरसी, देवरीटांका, सांखनी व मारगपुर में स्नेह शिविर लगाये जायेंगे।

Share This News :