Homeअपना शहर ,
लापरवाह शासकीय सेवकों के खिलाफ जिला प्रशासन का सख्त रवैया

ड्रग इंस्पेक्टर एवं ट्राइबल के अधीक्षक के खिलाफ कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
कार्य के प्रति लापरवाह व अनियमितता बरत रहे शासकीय सेवकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय प्रमुख सचिव को कार्रवाई प्रस्तुत करने और भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने डबरा में पदस्थ आदिम जाति कल्याण विभाग के एक अधीक्षक के कार्य पर न पहुँचने पर उसके खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रकरण तैयार करने की हिदायत दी है। सोमवार को हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में इन शासकीय सेवकों की लापरवाही की शिकायत सामने आई थी।
कलेक्टर डॉ. गोयल ने ग्रामीण अंचल के कुछ जनमित्र केन्द्रों में आवेदनों की संख्या घटने पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये कि आवेदन कम आने के कारण पता लगाएँ, यदि इसके लिये शासकीय सेवक दोषी हों तो उनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करें। साथ ही कहा जरूरत होने पर जनमित्र केन्द्रों का युक्ति-युक्तिकरण भी किया जा सकता है। संकुल केन्द्रों से स्कूलवार जाति प्रमाण-पत्र के आवेदनों की सही-सही जानकारी न मिलने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक को आगाह करते हुए कहा कि यदि इसकी स्थिति नहीं सुधरी तो उनके खिलाफ विभागीय जाँच प्रस्तावित कर दी जायेगी।
उज्ज्वला योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप बीपीएल परिवारों की महिलाओं को तत्परता से रसोई गैस के कनेक्शन देने पर भी डॉ. गोयल ने विशेष जोर दिया। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक को हिदायत दी कि मौजूदा माह का लक्ष्य हर हालत में हासिल किया जाए। बैठक में बताया गया कि इस योजना के तहत जिले में अब तक 11 हजार 174 महिलाओं को रसोई गैस के कनेक्शन मंजूर किए जा चुके हैं। भितरवार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायत सामने आने पर कलेक्टर ने डिवीजनल अभियंता को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीएम हैल्पलाईन, जन-सुनवाई, लोक सेवा केन्द्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की भी समीक्षा की गई। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री अनय द्विवेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
डेंगू, चिकुनगुनिया व मलेरिया को लेकर रहें पूरी तरह सजग
मच्छरों एवं लार्वा विनिष्टीकरण की कार्रवाई को और तेज करने पर जोर देते हुए कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने नगर निगम आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को हिदायत दी कि इस काम में किसी तरह की ढ़िलाई न हो। उन्होंने कहा ग्वालियर शहर में जहाँ-जहाँ पानी भरा है, वहाँ लार्वा विनिष्टीकरण संबंधी दवाएँ हर हाल में डाली जाए। साथ ही घर-घर सर्वे कर लार्वा विनिष्टीकरण की कार्रवाई जारी रहे। उन्होंने कहा जिन घरों में मच्छर का लार्वा पाया जाए, उन पर आर्थिक दण्ड लगाएँ। डॉ. गोयल ने कहा कि शासकीय दफ्तरों व आवासों में लार्वा मिलने पर संबंधित शासकीय सेवक पर भी व्यक्तिगत रूप से अर्थदण्ड अधिरोपित करें। उन्होंने जिले के अस्पतालों में भर्ती डेंगू व चिकुनगुनिया के मरीजों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिए कि इन मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराएँ।

Share This News :