Homeअपना मध्यप्रदेश,
एयरफोर्स अथॉरिटी के पत्र के बाद पुलिस एक्शन मॉड पर

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित एयरफोर्स स्टेशन की परिधि में हर्ष फायर के दौरान चले हुए बुलेट मिले हैं। ऐसे में एयरफोर्स अथॉरिटी द्वारा पुलिस को पत्र लिखकर आसपास के क्षेत्र में हर्ष फायर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जिस पर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे के करीब एयरफोर्स स्टेशन बना हुआ है। एयरफोर्स अथॉरिटी ने महाराजपुर थाना पुलिस को एक पत्र लिखकर बताया है कि एयरफोर्स स्टेशन की परिधि में चले हुए बुलेट मिले हैं, जिसके चलते एयरफोर्स स्टेशन के एक किलोमीटर क्षेत्र में हर्ष फायर पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग भी की गई है।महाराजपुर थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि एयरफोर्स अथॉरिटी का पत्र मिलने के बाद पुलिस द्वारा एयरफोर्स स्टेशन के एक किलोमीटर की परिधि में बने सभी विवाह समारोह गार्डन, होटल और रहवासियों को सचेत किया जा रहा है। क्षेत्र में पूरी तरह हर्ष फायर प्रतिबंधित रहेगा।

 

 
 
 
 
 
 

Share This News :