Homeदेश विदेश ,
कश्मीरः ए++ श्रेणी का खूंखार आतंकी मुजफ्फर एनकाउंटर में ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर मारा गया। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को गुलजारपुरा गांव में लश्कर कमांडर के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार सुबह अभियान चलाया।

पुलिस के अनुसार, 'सुरक्षा बलों के जवान जब उस मकान के पास पहुंचे, जिसमें मुजफ्फर अहमद नकू अली उर्फ मुजा मौलवी छिपा था तो उन पर गोली चलाई गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आतंकवादी मारा गया।'

बडगाम जिले के माछू में मारा गया आतंकी मुजफ्फर अहमद लश्कर से जु़ड़ा रह चुका है। 53 राष्ट्रीय राइफल्स के 2आईसी अनूप नायर ने बताया कि हमें मुजफ्फर को लेकर जानकारी मिली थी। हमने उसे घेरा। उसने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की और फिर जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

मुजफ्फर अहमद A++ श्रेणी का आतंकी था। यह सबसे वक्त से क्षेत्र में जीवित रह रहा आतंकी था। वह बीते कई सालों से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक, 'इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है।' पुलिस का कहना है कि मारा गया लश्कर कमांडर जम्मू एवं कश्मीर में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी था।

Share This News :