Homeखेल ,slider news,
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार टीम इंडिया का चयन होगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चयन समिति आज टीम का चुनाव करेगी। यह बात लगभग तय मानी जा रही है कि विराट कोहली टेस्ट के बाद सीमित ओवरों में भी टीम की कप्तानी करेंगे। मुख्य चयनकर्ता एमके प्रसाद ने भी इसी बात के संकेत दिए हैं।

एमके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति बैठक में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों के लिए टीम का चयन करेगी। वनडे सीरीज का पहले मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। यह पहली बार होगा की कोहली अपनी टीम में धोनी का चयन करेंगे। धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा बन सकते हैं। धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले को ज्यादातर लोग सही मानते हैं।

हालांकि लोढ़ा समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद चयन समिति भी संशय आ गई है। नए नियमों के अनुसार सिर्फ 3 सदस्य ही टीम चुनने के लिए वैध हैं। कई बड़े दिग्गजों के चोटिल होने के कारण कुछ नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना है। साथ ही चयन समिति अनुभव के लिए पुराने दिग्गजों को फिर मौका देने के बारे में भी सोच सकती है।

Share This News :