Homeराज्यो से ,
बसपा ने मध्य प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी,

 भोपाल। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बालाघाट सीट पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मैदान में उतारा है। उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस से विधायक हैं। मुंजारे कांग्रेस से लोकसभा का टिकट मांग रहे थे। इस संबंध में उनकी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से भी भेंट हुई थी, पर कांग्रेस ने यहां से सम्राट सरस्वार को टिकट दिया है। इसके बाद मुंजारे दो दिन पहले ही बसपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने यहां से भारती पारधी को टिकट दिया है।जबलपुर सीट पर राकेश चौधरी बसपा के प्रत्याशी होंगे। वह यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी भी हैं। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित शहडोल सीट से धनीराम कोल को उम्मीदवार घोषित किया है।इनमें टीकमगढ़, रीवा, होशंगाबाद, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, खरगोन, बालाघाट, शहडोल, जबलपुर, खजुराहो, सतना, सीधी, मंडला, छिंदवाड़ा, मंदसौर और बैतूल शामिल हैं। इस तरह पहले चरण की सभी सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित हो चुके हैँ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमाकांत पिप्पल ने बताया कि एक-दो दिन में सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। पार्टी सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

 

naidunia_image

naidunia_image

 

 

 

Share This News :