Homeदेश विदेश ,
सुंदर पिचई ने बताया, कॉलेज में आसान नहीं था गर्लफ्रेंड से मिलना

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को आईआईटी- खड़गपुर के छात्रों से अपनी बातचीत के दौरान कॉलेज की यादों को ताजा किया। पिचाई ने इस दौरान अपनी कॉलेज लाइफ की ढेर सारी बातें कीं। इसमें क्लास बंक करने से लेकर, महिला मित्र की रैगिंग और मेस आदि की बातें शामिल रहीं। पिचाई अपने खगड़पुर के परिसर में 23 सालों के बाद आए थे। उन्होंने खचाखच भीड़ भरे हाल में छात्रों को संबोधित किया।

अपनी पत्नी अंजलि के बारे में बोले सुंदर:-

अंजलि मेरी पत्नी है और वह मेरे साथ पढ़ती भी थीं। आज जो एस.एन. हाल है वह उस समय वह अकेला गर्ल्स हॉस्टल था। मैं समझता हूं कि कुछ और बन गए होंगे। यह बहुत आसान नहीं था। यदि आपको गर्ल्स हॉस्टल में किसी से मिलना है तो आपको सामने से जाकर किसी से बुलाने के लिए कहना होता था और वह जाता था और तेज आवाज में कहता अंजलि सुंदर आपसे मिलने आया है। इस वजह से यह एक बहुत खुशनुमा अनुभव नहीं होता था।

क्लास बंक करने के बारे में:-

बेशक अक्सर मैं सुबह की क्लास बंक करता था। मैं समझता हूं कि कॉलेज के दौरान यह मेरी दिनचर्या में था। मैं कहना चाहूंगा कि मैंने कठिन परिश्रम किया, लेकिन हमने अपने हिस्से का पूरा मजा भी लिया।

Share This News :