Homeअपना मध्यप्रदेश,
भोपाल समेत 20 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना, कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

मध्यप्रदेश में रविवार से अचानक शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान विशेषरूप से कम हुआ एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। भोपाल, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा। न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में विशेषरूप से कम हुआ। नर्मदापुरम, रीवा संभागों के जिलों में काफी कम हुआ एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा। कल विदिशा, बैतूल, सिहोर, सागर, गुना, छिन्दवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम जिलों में गरज चमक के साथ आंधी चली। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.1 °C खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.1 °C पिपरसमा KVK (शिवपुरी) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 10 अप्रैल 2024 और 13 अप्रैल 2024 से दो नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने की संभावना बनी हुई है।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मि.मी. में) 
अमरकंटकः 10.0, दमोह: 5.0, रहली: 5.0 सुल्तानपुरः 2.0, पुष्पराजगढ़ः 2.0, गढ़कोटा: 3.0, मवई: 3.6, सागरः 2.5, मलाजखंड: 1.6, चंदेरी: 1.0, मुंगौली: 1.0, अरेरा-हिल्स: 1.0, आरोन: 1.0, रायसेन: 0.6, बिरसा: 0.6, सौसर: 0.6, नीमच: 0.5, बरेली: 0.5, सिलवानी: 0.2, बबई: 0.2, नुसरुलगंज: 0.2, गडरवारा: 0.2, बक्सवाहा: 0.3, बिछुआ: 0.3, गुलाबगंज : 0.3, भैंसदेही: 0.1, बुधनी: 0.1, ग्यारसपुर: 0.1, सिवनी: 0.2

 


कल यहां पर बारिश की संभावना
भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर जिलों में ।
शहडोल संभागों के जिलों में, रायसेन, नर्मदापुरम् बैतूल, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और पांढुर्णा जिलों में ।

यहां पर आंधी और तेज बारिश की चेतावनी
भोपाल, सिहोर, सीधी और टीकमगढ़ जिलों में। शहडोल संभाग के जिलों में, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिलों में।

ओलावृष्टि और आंधी

बैतूल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में।
 
 
 
 
 
 

Share This News :