Homeराज्यो से ,
शिवराज के पुत्र ने संभाला मोर्चा, बहनों, बुजुर्गों, युवाओं में समान पहुंच और प्रभाव

पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जनता के बीच हैं। हर जगह उन्हें जनता का बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है। इस चुनावी दंगल को सहेजने भाजपा के दिग्गज भी जुटे हुए हैं। ऐसे में शिव पुत्र कार्तिकेय ने भी मोर्चा संभाल रखा है। वे लोकसभा में कई जगहों पर प्रचार सभाएं कर चुके हैं।इसी बीच वे मंगलवार को सीहोर में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच थे। कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं को अति उत्साह में न रहने की सलाह देते हुए कहा कि चुनाव एक तरफा नहीं है। मुकाबला है और इसको गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कार्तिकेय ने कहा कि कांग्रेस का वोट स्थिर है और वह कहीं नहीं जाने वाला है। कार्तिकेय ने कार्यकर्ताओं को ताकीद की है कि चुनाव को एक तरफा मानने की गलती न करें। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने माना कमजोरी
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कार्तिकेय के इस बयान को भाजपा की हताशा करार दिया है। उन्होंने कहा कि मामा शिवराज बीते जमाने की कहानी हो चुके हैं। उनकी पार्टी द्वारा ही उनके साथ अपनाए गए रवैये ने जनता के बीच उनकी छवि को धूमिल किया है। यही वजह है कि अपनी हार से घबराए हुए शिवराज को देखते हुए उनकी पार्टी के लोग और बेटा कार्तिकेय तक इस तरह के बयान दे रहा है।

 
 
 
 

Share This News :